बुधवार, 13 मार्च 2013

कोयल


कोयल तन की काली होती,
मीठी बोली से मन हर लेती.
अपने मधुर स्वरों के कारण,
जीत प्यार जग का वह लेती.

कौआ कोयल दोनों ही काले,
केवल वाणी में ही अंतर होता.
होती काँव काँव कटु कौए की
कोयल कूक से मन खुश होता.

रंग रूप का मूल्य न होता,
जग में गुण ही हैं पूजे जाते.           
मुंह से निकले शब्द तुम्हारे,
पहचान तुम्हारी हैं बन जाते.

सदा याद रखना तुम बच्चो,
मृदु व्यवहार सभी से रखना.
मीठी वाणी से प्यार पाओगे,           
कटुक वचन कभी न कहना.

कैलाश शर्मा 

22 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा आपने , वाणी या गुण ही ज़्यादा मायने रखते हैं ना की रूप -रंग ....बहुर सुंदर बात की आपने

    जवाब देंहटाएं
  2. सत्य वचन ,,,शर्माजी !
    मुंह से निकले शब्द तुम्हारे,
    पहचान तुम्हारी हैं बन जाते.

    शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति,मीठी वाणी को सभी पसंद करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत मधुर एवँ सुंदर सन्देश देती सार्थक प्रस्तुति ! हमारी मीठी वाणी और मृदु व्यवहार ही जीवन में हमें सम्मान दिलाते हैं और हमारी पहचान बन जाते हैं ! बहुत ही सुंदर एवँ प्रेरक प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  5. मीठी वाणी से प्यार पाओगे,
    कटुक वचन कभी न कहना.,,,

    बहुत सुंदर शिक्षाप्रद बाल रचना,,,

    Recent post: होरी नही सुहाय,

    जवाब देंहटाएं
  6. सार्थक संदेश देती अत्यंत सुंदर कविता ...

    जवाब देंहटाएं
  7. मनभावन प्रस्तुति-

    आभार आदरणीय-

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही बढ़ियाँ प्रस्तुति...
    सुन्दर सिख देती....
    व्यक्ति को रंग रूप से नहीं उसके गुणों से पहचानना चाहिए...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी यह प्रविष्टि कल के चर्चा मंच पर है
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रेम व सद्भाव की रोचक कविता। (सदां याद रखना तुम बच्‍चों) में सदा ठीक कर लें।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर और प्रेरणाप्रद कविता .....बच्चों को जरुर भाएगी

    जवाब देंहटाएं
  12. उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .सौद्देश्य बाल गीत ,बढ़िया सन्देश देते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  13. सदा याद रखना तुम बच्चो,
    मृदु व्यवहार सभी से रखना.
    मीठी वाणी से प्यार पाओगे,
    कटुक वचन कभी न कहना.----sunder geet
    mere blog main sammlit ho
    jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत प्यारी और प्रेरक कविता

    सादर

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...