रविवार, 16 मार्च 2014

होली है त्यौहार प्यार का

एक बार फिर होली आयी,
खुशियों की सौगात है लाई.

नीले पीले लाल गुलाबी,
चारों ओर रंग बिखरे हैं.
रंग में छुपे हुए चेहरों पे
नए नए भाव निखरे हैं.

भेदभाव हैं सब छुप जाते,
जब गुलाल प्रेम से लगता.
मिट जाते हैं सब शिकवे,
जब है मित्र गले से लगता.

गले लगाओ आज प्रेम से,
सब के साथ मिठाई खाओ.
कोई भी त्यौहार हो बच्चो,
मिलकर सबके साथ मनाओ.

होली है त्यौहार प्यार का,
भेद भाव सभी मिट जाते.
सभी पुराने मनमुटाव हैं,
दहन हैं होली में हो जाते.

आओ घर से बाहर आओ,
ख़ुशी ख़ुशी त्यौहार मनाओ.

**होली की हार्दिक शुभकामनायें**

...कैलाश शर्मा 


बुधवार, 5 मार्च 2014

अभ्युदय के जन्मदिन पर

               अभ्युदय के जन्म दिन पर नाना और नानी का 
                             ढेरों प्यार और आशीर्वाद 
अभ्युदय हो खुशियों का,
सौम्यता तुम्हारी बनी रहे,
तुम रहो प्रेममय ऐसे ही,
मुस्कान तुम्हारी बनी रहे.

जितना देते हो प्यार सदा,
दुगना जीवन में तुम पाओ.
जीवन हो सुरभित फूलों सा,   
हर राह सदा खुशियाँ पाओ.

जीवन में जो भी कर्म करो,
हो गर्व सदा उस पर सब को.  
सद्गुण अपनाओ जीवन में,
हो खुशियों का कारण सब को.  

आशीष सभी का है तुम को,
जीवन में आगे बढ़ते जाओ.      
तुम करो सार्थक नाम स्वयं,             
हर कदम कदम खुशियाँ पाओ.

HAPPY BIRTHDAY
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...