शनिवार, 17 जनवरी 2015

आसमान में यदि घर होता

आसमान में यदि घर होता,
झिलमिल तारे साथी होते।
चंदा मामा के घर जाते,
उनसे मिलके हम खुश होते।

नील गगन बन जाता आँगन,
लुका छुपी तारों से खेलते।
चंदा मामा के घर जा कर,
नानी के चरखे को देखते
      

धवल चांदनी रातों में हम
बैठ बादलों पर जब उड़ते।
साथ सितारों को लेकर के,
सारी दुनिया में हम फिरते

भूख अगर लगती जब हम को,    
चंदा मामा के घर जाते          
नानी फ़िर पकवान बनाती,        
हम सब हैं मिलकर के खाते
      

...कैलाश शर्मा 

18 टिप्‍पणियां:

  1. नील गगन बन जाता आँगन,
    लुका छुपी तारों से खेलते।
    चंदा मामा के घर जा कर,
    नानी के चरखे को देखते।
    बेहतरीन कविता लिखी है आपने आदरणीय श्री कैलाश शर्मा जी

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर ... मन में अनेक कल्पनाओं को जनम देता गीत ...

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यारी बाल कविता,

    प्यारी कल्पना को मिले, सुन्दर शब्द

    जवाब देंहटाएं
  4. बालमन की उड़ान के क्या कहने ! हर पल सुखद कल्पनाओं से भरा होता है ! बहुत सुन्दर कविता !

    जवाब देंहटाएं
  5. सार्थक प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (19-01-2015) को ""आसमान में यदि घर होता..." (चर्चा - 1863) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत प्यारी कविता। और आसमान यदि घर में होता तो।

    जवाब देंहटाएं
  7. अहा, बहुत ही प्‍यारी कविता। मजा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  8. आसमान में यदि घर होता,
    झिलमिल तारे साथी होते।
    चंदा मामा के घर जाते,
    उनसे मिलके हम खुश होते।
    बहुत ही सुदर कल्पना है। बाल साहित्य लेखकों को नमन।

    जवाब देंहटाएं
  9. धवल चांदनी रातों में हम
    बैठ बादलों पर जब उड़ते।
    _____________________________ पढ़कर मन को जैसे पर लग गए ;)

    जवाब देंहटाएं
  10. कैलाश जी सर्वप्रथम तो आपकी इस रचना के लिए आपको बधाई....इस रचना में आपने बच्चों कि मनसा का बहुत ही सजग व सरलता से वर्णन किया है .....आप ऐसी ही रचनाओं को अब आप शब्दनगरी में भी प्रकाशित कर अन्य लेखकों को भी लाभान्वित कर सकतें हैं.......

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...