शनिवार, 9 मई 2015

गर्मी मीठे फल है लाती

लाल लाल तरबूजे लाती,
गर्मी मीठे फल है लाती.

आम फलों का राजा होता,
बच्चों को मनभावन लगता.
मीठे पके आम सब खाते,
मेंगो शेक भी अच्छा लगता.

खरबूजा गर्मी में आता,
मीठा गूदा मन को भाता.
ठंडा करके जब यह खाते,
तन मन है हर्षित हो जाता.

गोल गोल अंडे सी लीची,
मीठा कितना गूदा होता.
नमक लगा कर जामुन खाओ,
इनका मज़ा अलग है होता.

हर मौसम का मज़ा है अपना.
हर मौसम कुछ अच्छा लाता.
लस्सी शेक व शरबत पी कर,
तन मन है ताज़ा हो जाता.

...© कैलाश शर्मा 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...