रविवार, 24 मार्च 2013

होली का त्यौहार मनाओ


आओ बच्चो बाहर आओ,
होली का त्यौहार मनाओ.

पीले लाल गुलाबी चेहरे
कोई नहीं पहचाना जाता.
होली के गहरे रंगों में
भेदभाव सारा मिट जाता.

धर्म जाति का भेद भुला कर,
आओ सब को गले लगाओ.

होली है त्यौहार रंग का,
लाता नयी उमंग है मन में.
जलें बुराई सब होली में,
उड़ें गुलाल खुशी के नभ में.

खुशियों से रंग दो घर आँगन,
प्रेम गुलाल सदा बरसाओ.

गुझिया पापड़ी और मिठाई,
सब बच्चों को अच्छी लगती.
मिलजुल के सब जब खाते
और भी ज्यादा मीठी लगती.

खुशियों के रंग हों टेसू जैसे,
चहुँ ओर प्रेम रंग बरसाओ.

*****होली की हार्दिक शुभकामनायें***** 

..कैलाश शर्मा 

16 टिप्‍पणियां:

  1. होली की शुभकामनाओं से सजी सुन्‍दर कविता। आपको भी होली की मंगलकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रस्तुति,होली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर रचना.. :-)
    होली की शुभकामनाएँ.... :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. होली के त्यौहार के सारे मज़े याद दिला दिये आपने ! सुंदर, सार्थक, सद्भावनापूर्ण सकारात्मक सन्देश प्रसारित करती बहुत ही बढ़िया प्रस्तुति ! होली की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  5. प्यारी कविता ...होली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. गुझिया पापड़ी और मिठाई,
    सब बच्चों को अच्छी लगती.
    मिलजुल के सब जब खाते
    और भी ज्यादा मीठी लगती.

    खुशियों के रंग हों टेसू जैसे,
    चहुँ ओर प्रेम रंग बरसाओ.

    होली की शुभकामनायें

    सुंदर कविता .

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी यह प्रवृष्टि आज दिनांक 25-03-2013 को सोमवारीय चर्चामंच-1194 पर लिंक की गयी है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत उम्दा सराहनीय बाल रचना रचना,,

    होली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए
    Recent post : होली में.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर रचना ....होली की शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको और परिवार के सभी सदस्यों को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......

    सुगना फाउंडेशन -मेघलासिया परिवार की ओर होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ.. .......सवाई आगरा

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...