छुट्टी में नानी घर जाते,
नये नये हैं दोस्त बनाते.
दिन भर करते हैं हम मस्ती,
फिर भी डांट नहीं है पड़ती.
नाना हमको खूब घुमाते,
चॉकलेट, कुल्फी हैं खाते.
रोज नए पकवान बनाती,
नानी हमको खूब खिलाती.
नाना हमें पार्क ले जाते,
नये नये हैं खेल खिलाते.
सुनते हैं हम रोज कहानी,
बहुत प्यार करती है नानी.