रविवार, 8 मई 2011

मेरी माँ

मम्मा कितनी प्यारी होती,
जग में  सबसे  न्यारी होती.

सबसे  पहले  वह  उठ जाती,
मुझे जगा कर ब्रुश करवाती.
ब्रेकफास्ट मुझ को करवाकर,
फिर  स्कूल   छोड़ने   जाती.

आने पर स्कूल से माँ को
सारी  बातें  मैं  बतलाता.
मम्मी से स्टोरी सुनकर,
दुपहर को सोने मैं जाता.

माँ के साथ शाम को जाता,
और पार्क में  बॉल  खेलता.
रोज नये वो  खेल सिखाती,
जिनको सब के साथ खेलता.

मेरी मम्मा बहुत है अच्छी,
नयी  कहानी रोज  सुनाती.
उनकी बांहों पर सिर रखकर, 
मुझको है निन्ना आ जाती.

क्या  हम  छोटे  बच्चे करते,
गर मम्मा का साथ न होता.
जीवन  कितना  सूना  होता,
गर मम्मा का प्यार न होता.

                                        HAPPY MOTHER'S DAY

13 टिप्‍पणियां:

  1. मातृ दिवस पर आधारित बहुत सुन्दर बालकविता| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या हम छोटे बच्चे करते,
    गर मम्मा का साथ न होता.
    जीवन कितना सूना होता,
    गर मम्मा का प्यार न होता.


    मातृ दिवस की बधाई ।बहुत सुन्दर भाव है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. God could not be everywhere, and therefore he made mothers. ...
      All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother. ...
      Motherhood: All love begins and ends there. ...
      Life began with waking up and loving my mother's face. ...
      Children are the anchors that hold a mother to life.

      For my Dearest Mother...

      हटाएं
  3. बहुत सुन्दर रचना!
    --
    मातृदिवस की शुभकामनाएँ!
    --
    बहुत चाव से दूध पिलाती,
    बिन मेरे वो रह नहीं पाती,
    सीधी सच्ची मेरी माता,
    सबसे अच्छी मेरी माता,
    ममता से वो मुझे बुलाती,
    करती सबसे न्यारी बातें।
    खुश होकर करती है अम्मा,
    मुझसे कितनी सारी बातें।।

    जवाब देंहटाएं
  4. मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  5. Bahut hi sundar Abhvyakti... plz visit my blog and give me ur valuable comments = http://yogeshamana.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. अगर हम भी बड़े न होते बच्चे ही रहते तो, सोचो दुनिया कैसी होती ?मातृ दिवस की बधाई ।बहुत सुन्दर कविता ...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर...सच लिखा है बच्चो का सारा जीवन ही तो मम्मा होती है

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर ....मेरी मम्मा जैसे

    जवाब देंहटाएं
  9. बालजीवन रुपी पृथ्वी की माँ धुरी है.. Happy Mother's Day :)

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...