शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2011

लालची कुत्ता (काव्य-कथा)

हड्डी मिली एक कुत्ते को,
खुशी खुशी लेकर के भागा.
उसके रस्ते में एक पुल था,
उसने उससे पानी में झांका.

उसे नज़र आयी पानी में,
एक हड्डी कुत्ते के मुंह में.
कैसे वह हड्डी भी पाऊँ,
लालच जागा उसके मन में.

जैसे ही उसने मुंह खोला, 
भौंक डराने उस कुत्ते को.
हड्डी मुंह से गिरी छूट कर,
फिर अफसोस हुआ था उसको.

ज्यादा जो लालच करता है,
उसको पड़ता है पछताना.
जो तुमने मेहनत से पाया,
लालचवश न उसे गंवाना.

15 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर संदेश देती हुई संदेशमयी बाल कविता....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही अच्छी कविता।
    -----
    कल 22/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर संदेश देती हुई बाल कविता|

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर सन्देश देती हुई प्यारी रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  5. ज्यादा जो लालच करता है,
    उसको पड़ता है पछताना.
    जो तुमने मेहनत से पाया,
    लालचवश न उसे गंवाना.

    Bahut achchha aur preranadayak bal geet...

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद रोचक ,सुन्दर सन्देश देती बाल कविता...

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चों के लिखना बच्चों की बात बेशक नहीं मगर मन के एक कोने में कोई बच्चा हुलसता हुआ होना चाहिए:)
    सुन्दर सन्देश

    जवाब देंहटाएं
  8. दीये की लौ की भाँति
    करें हर मुसीबत का सामना
    खुश रहकर खुशी बिखेरें
    यही है मेरी शुभकामना।

    जवाब देंहटाएं
  9. बढ़िया सन्देश देती रचना
    आभार !
    आपको भी दीपावली की
    हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  10. दीपावली केशुभअवसर पर मेरी ओर से भी , कृपया , शुभकामनायें स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर सन्देश देती हुई प्यारी
    रचना आपको भी दीपावली की
    हार्दिक शुभकामनायें.
    आनन्द विश्वास

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...