गुरुवार, 16 जनवरी 2014

सूरज भैया बाहर आओ

सूरज भैया बाहर आओ,
इस सर्दी से हमें बचाओ.

ओढ़ रजाई तुम कोहरे की 
बड़े मज़े में सोए रहते.
ठंड और कोहरे के कारण 
हम हैं क़ैद घरों में रहते.

दांत किटकिटाने लगे हमारे,
अब तो तुम बाहर आ जाओ.

सडकों पार सोने वालों की 
तकलीफों के बारे में सोचो.
जिनके तन पर वस्त्र नहीं हैं,
उन के बारे में भी सोचो.

आ जाओ बाहर रजाई से,
अपनी धूप हमें दिखलाओ.

पानी जम कर बर्फ़ हो गया,
ठंडी हवा है तन को लगती.
पशु पक्षी बैठे हैं छुप कर,
लेकिन भूख नहीं है बुझती.

बहुत सो लिए सूरज भैया,
नींद छोड़ बाहर आ जाओ.

....कैलाश शर्मा 

14 टिप्‍पणियां:

  1. यहाँ रहते हुए तो मुझे भी यह बाल कविता रोज़ ही गानी पड़ेगी...:)) बहुत सुंदर बाल कविता।

    जवाब देंहटाएं
  2. मीठी मीठी ... कुनमुनाती सी कविता ... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बच्‍चों को सर्दी वाकई परेशान कर रही है। सुन्‍दर।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी रचना..
    सूरज भैय्या जल्दी बहार आये तो अच्छा है..
    ठंडी कि वजह से मम्मी कही बहार जाने नहीं देती...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया प्रस्तुति-
    बधाई स्वीकारें आदरणीय-

    जवाब देंहटाएं
  6. सूरज को तो बाहर आना ही है ..बहुत सर्दी है..

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...