अभ्युदय के जन्म दिन पर नाना और नानी का
ढेरों प्यार और आशीर्वाद
हर वर्ष खुशी के हों मेले,
हर दिन खुशियाँ लेकर आये.
गंगा सी तुम शुचिता पाओ,
सूरज प्रकाश लेकर आये.
जब से तुम आँगन में आये,
हर कोना गुलज़ार हो गया.
बीत गया पतझड़ का मौसम,
फिर वसंत का राज हो गया.
अपना बचपन पाया तुझमें,
फिर जीने की चाह जग गयी.
खोया था जीवन में जो कुछ,
उस सब की है याद गुम गयी.
शत शत बार जन्मदिन आये,
सपने हों पूरे जीवन के.
मम्मा पापा की बगिया में
रहो सदां फूल से खिल के.
कैलाश शर्मा
ढेरों प्यार और आशीर्वाद
हर वर्ष खुशी के हों मेले,
हर दिन खुशियाँ लेकर आये.
गंगा सी तुम शुचिता पाओ,
सूरज प्रकाश लेकर आये.
जब से तुम आँगन में आये,
हर कोना गुलज़ार हो गया.
बीत गया पतझड़ का मौसम,
फिर वसंत का राज हो गया.
अपना बचपन पाया तुझमें,
फिर जीने की चाह जग गयी.
खोया था जीवन में जो कुछ,
उस सब की है याद गुम गयी.
शत शत बार जन्मदिन आये,
सपने हों पूरे जीवन के.
मम्मा पापा की बगिया में
रहो सदां फूल से खिल के.
कैलाश शर्मा
शत शत बार जन्मदिन आये,
जवाब देंहटाएंसपने हों पूरे जीवन के.meri taraf se bhi abhuday ko dher sari badhai n shubhkamna.
अभ्युदय को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! व शुभाशीष...अभ्युदय को.........नाम बहुत अच्छा है ..
जवाब देंहटाएंअभ्युदय को जन्मदिन की बधाई
जवाब देंहटाएंअभ्युदय को जन्मदिन की ढेरों बधाई...शुभाशीष और शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं.... happy holi.....
Happy Birth Day....
जवाब देंहटाएंजब से तुम आँगन में आये,
जवाब देंहटाएंहर कोना गुलज़ार हो गया.
बीत गया पतझड़ का मौसम,
आये बसंत बार बार ,किलकारियां लिए बहार ...मुबारक जन्म दिन मुबारक ये साल गिरह फिर वसंत का राज हो गया.
bache ko badhai ho..
जवाब देंहटाएं