गुरुवार, 29 मार्च 2012

बन्दर बाँट (काव्य कथा)

दो बिल्ली एक राह जा रहीं 
नजर आयी उनको एक रोटी.
आपस में वे लगीं थी लड़ने,
पहले  देखी मैंने  यह रोटी.


कोई फैसला हुआ न उनमें,
उसी समय एक बन्दर आया.
झगड़े का कारण सुन कर के,
उसने एक उपाय  सुझाया.


लड़ने से न कोई फ़ायदा,
बाँट बराबर खा लो रोटी.
मैं आधी आधी कर दूँगा,
तोल तराजू पर यह रोटी.


कर के दो टुकड़े रोटी के
एक एक पलड़े में रक्खा.
जो टुकड़ा थोडा था भारी,
तोड़ के उससे मुंह में रक्खा.


कभी एक और कभी दूसरा,
टुकड़ा रोटी का भारी होता.
उससे एक तोड़ता टुकड़ा,
वह उसके मुंह अन्दर होता.


देख बचा छोटा सा टुकड़ा,
बिल्ली समझ गयीं चालाकी.
बंटवारा न हमें चाहिए,
वापिस कर दो  रोटी बाकी. 


एक बराबर हों दो टुकड़े,
बंदर बोला मैंने कोशिश की.
अब जो टुकड़ा बचा हुआ है,
वह कीमत मेरी मेहनत की.


होता परिणाम सदां ऐसा ही,
जब झगड़े न खुद सुलझाते.
दो जन का जब भी झगड़ा हो 
सदां तीसरे लाभ उठाते.


कैलाश शर्मा 


19 टिप्‍पणियां:

  1. बोध कथा का काव्य रूपांतरण सहज सरल सुबोध गायन शैली में कर दिखाया आपने .सीख देती बाल कविता .

    जवाब देंहटाएं
  2. कथा और प्रस्तुति दोनों अच्छी हैं। एकदम पंचतंत्र के कहानियों सरीखी। सीधे समझ आने वाली।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह! ये कहानी तो मैंने बहुत बार सुनी और कई जगह पढ़ी है, लेकिन इसे यूँ कविता के रूप में गाते हुए पढाना तो वाकई बहुत मज़दार है !

    जवाब देंहटाएं
  4. दोनो की लड़ाई में तीसरे का लाभ !
    बहुत सुंदर .....

    जवाब देंहटाएं
  5. कहानी को बहुत सुंदर कविता के रूप में लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. कल 31/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया प्रस्तुति!
    घूम-घूमकर देखिए, अपना चर्चा मंच
    लिंक आपका है यहीं, कोई नहीं प्रपंच।।
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  8. रोचक प्रस्तुति.... प्राथमिक शाला याद आ गया...
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  9. बचपन की सुनी कहानी को बड़ी खूबसूरती से कविता में ढाला.....
    बचपन मेरा बीत गया था.....कविता सुन फिर वापस आया

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब ..........ये कथा तब भी बहुत अच्छी लगी थी और अब नए रूप में भी बहुत अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब ...इसे मैं बिटिया को भी पढ़ाऊंगी

    जवाब देंहटाएं
  12. होता परिणाम सदां ऐसा ही,
    जब झगड़े न खुद सुलझाते.
    दो जन का जब भी झगड़ा हो
    सदां तीसरे लाभ उठाते.
    प्रिय कैलाश जी बहुत सुन्दर बाल गीत प्यारा सन्देश आइये सब मिल एक बनें नेक बनें
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  13. बचपन की यादे फिर से ताज़ा हो गई ......आभार

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...