मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011

आसमान के सपने देखो

आसमान के सपने देखो,
पर ज़मीन पर पैर रहे.
बढते रहो सदा तुम आगे,
पर जो पीछे, साथ रहे.


नम्र बने, झुकना भी जाने,
वही सफलतायें पाता है.
ऊंचे वृक्ष गिरें आंधी में,
जो झुकता वह बच जाता है.


मोल नहीं माँ की ममता का,
यह ऋण चुका न पाओगे.
जितना प्यार दिया है उसने,
उतना तुम क्या दे पाओगे.


यह जीवन है नहीं खिलौना,
जब चाहा खेला, तोड़ दिया.
नहीं ला सको सूरज सब को,
लाओ हर कुटिया में एक दिया.

7 टिप्‍पणियां:

  1. मोल नहीं माँ की ममता का,
    यह ऋण चुका न पाओगे.
    जितना प्यार दिया है उसने,
    उतना तुम क्या दे पाओगे...

    बहुत ही प्रेरणादायी रचना !

    .

    जवाब देंहटाएं
  2. बच्चों को अच्छी सीख देती प्रेरणादायक कविता| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर पंक्तियाँ हैं कैलाशजी ....... प्यारे ब्लॉग के लिए बधाई......

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खुबसूरत प्रेरणा दायक प्रस्तुती !

    जवाब देंहटाएं
  5. यह जीवन है नहीं खिलौना,
    जब चाहा खेला, तोड़ दिया.
    नहीं ला सको सूरज सब को,
    लाओ हर कुटिया में एक दिया.

    Bahut sahi kaha bhai!

    जवाब देंहटाएं
  6. saari rachnayein bahut sunder hai ek saath padker ek saath comment kar rahi hoon

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...