मंगलवार, 3 मई 2011

होते बच्चे ही दुनियां में

   होते बच्चे ही दुनियां में,
दुनियां कितनी अच्छी होती.


न  स्कूल  यहाँ  पर  होते,
न टीचर का फिर डर होता.
मिल जाती छुट्टी बस्ते  से,
होम वर्क  न  करना होता.

न टीवी  पर रोक  है लगती,
गेम खेलते जब मन करता,
सारे  घर में  धूम  मचाते,
कोई  रोक टोक न करता.

लेकिन आती एक समस्या,
खाना घर में कौन  बनाता.
पैसे  कौन   दूध  को  देता,
कौन खिलोने हमें दिलाता.

अच्छा यही रहें मम्मा संग,
सब कुछ  डैडी हमें दिलायें.
पढ़ने की मेहनत अच्छी है,
अच्छा  है स्कूल  ही  जायें.

13 टिप्‍पणियां:

  1. लेकिन आती एक समस्या,
    खाना घर में कौन बनाता.
    पैसे कौन दूध को देता,
    कौन खिलोने हमें दिलाता.
    bahut badiya baalkavita.. chintan..manansheel..
    badhai..

    जवाब देंहटाएं
  2. पर ये हो नहीं सकता न सर जी. आपने सुन्दर लिखा, बधाई स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर मननशील बालकविता| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. होते बच्चे ही दुनियां में,
    दुनियां कितनी अच्छी होती

    वाकई भाई जी ! निर्भय स्नेह में डूबे मस्त खिलखिलाते ये बच्चे सबसे हाथ पसरे गले मिलने को हर समय तैयार हैं ! और अगर इनका बिगड़ा हुआ स्वरूप हम बड़ों को देख लें तो लगता है क्या से क्या हो गया !
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर कविता है । धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ख़ूबसूरत, प्यारी और मनमोहक रचना लिखा है आपने ! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चों पर लिखने के लिए मन को बच्चा बनाना पड़ता है।
    ..बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप। सुंदर कविता।

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...